Ads Area

22 October 2022 Daily Current Affairs in Hindi

 



प्रश्न 1. अक्टूबर 2022 में भारत ने अग्नि प्राइम न्यू जनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किस राज्य के तट से की है ?

a) कर्नाटक

b) उड़ीसा✅

c) तमिलनाडु

d) महाराष्ट्र


प्रश्न 2. नवंबर 2022 में आकाश तत्व पर पहला सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

a) नई दिल्ली

b) लखनऊ

c) जयपुर

d) देहरादून✅


प्रश्न 3. हाल ही में लीज ट्रस ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया?

a) ब्रिटेन✅

b) फ्रांस

c) जापान

d) जर्मनी


प्रश्न 4. हुरुन रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे उदार व्यक्ति के रूप में किसे नामित किया गया?

a) रतन टाटा

b) मुकेश अंबानी

c) शिव नादर✅

d) अजीम प्रेमजी


प्रश्न 5. काशी तमिल संगम का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?

a) शिक्षा मंत्रालय✅

b) महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्रालय

c) कृषि मंत्रालय

d) संस्कृति मंत्रालय


प्रश्न 6. राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस कब आयोजित किया जाता है?

a) 22 अक्टूबर✅

b) 21 अक्टूबर

c) 23 अक्टूबर

d) 20 अक्टूबर


प्रश्न 7. निम्न में से किस संस्थान ने 2021 और 2022 राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता?

a) IIT दिल्ली

b) IIT रुड़की

c) IIT मद्रास✅

d) IIT कानपुर


प्रश्न 8. हाल ही में केंद्रीय कानून और न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल द्वारा कुपवाड़ा में जल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी गई यह किस राज्य में स्थित है?

a) लद्दाख

b) जम्मू- कश्मीर✅

c) हिमाचल प्रदेश

d) सिक्किम


प्रश्न 9. अक्टूबर 2022 में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने SC,ST समुदाय के लिए आरक्षण बढ़ाया?

a) कर्नाटक✅

b) केरल

c) आंध्र प्रदेश

d) तेलंगना


प्रश्न 10. किस राज्य सरकार द्वारा 8 जिलों में सशक्त बल (विशेषाधिकार)अधिनियम का विस्तार किया गया?

a) नागालैंड

b) सिक्किम

c) त्रिपुरा

d) असम✅