Ads Area

स्कूल कैंपस में बन रहा था बेंच-डेस्क, जड़ा ताला

 स्कूल कैंपस में बन रहा था बेंच-डेस्क, जड़ा ताला 

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूल कैम्पस में बेंच डेस्क का निर्माण करने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल से बाहर बेंच डेस्क ले जाते ट्रक को पकड़ा और स्कूल में ताला मार दिया। ग्रामीणों का आरोप कि स्कूल को कारखाना बना दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से उ.म.वि. चतुरी पुनास स्कूल कैम्पस में यह काम चल रहा। मुशहरी के इस स्कूल में प्रखंड के अन्य स्कूलों में बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए यहीं पर बनवाने का काम किया जा रहा है। 



लगातार स्कूल से बाहर की जा रही दुलाई पर मंगलवार शाम ग्रामीण स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों के आने के बाद ही यह ताला खुलेगा। तमाम अधिकारियों ने झाड़ा पल्लाः ग्रामीण मोनू, सोनू, रामबाबू शर्मा, अनिल शर्मा ने बताया कि स्कूल कैम्पस में ही बेंच डेस्क बनाया जा रहा। ग्रामीणों ने कहा कि हेडमास्टर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिना मेरे आदेश के ही बनवाया जा रहा है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है और न ही इस तरह का काम होना है। बुधवार को स्कूल पहुंचकर इसकी जांच करवाई जाएगी। बीईओ से भी इसपर जवाब मांगा गया है।