Ads Area

UPTET 2021 : परीक्षा से पूर्व ‘संस्कृत व्याकरण’ के सवाल, एक बार जरूर पढ़ें

 UPTET 2021 Sanskrit MCQ Questions: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया जाएगा, शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी यूपीटेट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. ऐसे में परीक्षा में सिर्फ पास होना ही पर्याप्त नहीं होगा, शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को अधिक से अधिक अंक लाना बेहद जरूरी है. परीक्षा के आयोजन में 1 सप्ताह से भी कम का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना चाहिए, इस आर्टिकल में ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।



परीक्षा के अंतिम समय में पढ़िए ‘संस्कृत व्याकरण’ के लिए महत्वपूर्ण सवाल— UPTET Sanskrit MCQ Questions

Q. ‘अहं रोदिमी’ का वाच्य परिवर्तन करे-


(a) मया रोहते ।


(b) मया रूद्यते ।


(c) अहं रोदयते।


(d) मया रुद्यन्ते


Ans- (b)


Q. ‘गंगायाम्’ में विभक्ति है-


(a) चतुर्थी


(b) पञ्चमी


(c) षष्ठी


(d) सप्तमी


Ans-(d)


Q. ‘लृ’ का उच्चारण स्थान है?


(a) मूर्धा


(b) ओष्ठ


(c) कण्ठ


(d) दन्त


Ans- (d)


Q. निम्नलिखित में से कौन सवर्णी ही नहीं है ?


(a) इ ई


(b) अ आ


(c) ऋ लृ


(d) ए ओ


Ans-(d)


Q. अन्तःस्थ वर्ण है-


(a)श् ष् स् ह्


(b) य् र् ल् व्


(c) क्ष् त्र् ज्ञ्


(d) ग् ख् ग् घ्


Ans- (b)


Q. ‘क’ से लेकर ‘म’ तक के वर्ण कहे जाते हैं ?


(a) स्वर वर्ण


(b) अन्तस्थ वर्ण


(c) स्पर्श वर्ण


(d) ऊष्म वर्ण


Ans- (c)


Q. प्रत्याहारो की कुल कितनी संख्या मानी जाती है ?


(a) 42


(b) 40


(c) 44


(d) 48


Ans- (a)


Q. उपधा संज्ञा होती है-


(a) अंतिम अल् से पूर्व वर्ण की


(b) अंतिम अल् की


(c) अच् से पूर्व की


(d) अंतिम हल् वर्ण की


Ans- (a)


Q. ‘अन्तर्धौ येनादर्शनमिच्छति’ अत्र का विभक्तिः ?


(a) द्वितीयाः


(b) पञ्चमी


(c) सप्तमी


(d) तृतीया


Ans- (b)


Q. नमः + ते = नमस्ते, किस सूत्र से विसर्ग संधि हुआ है ?


(a) विसर्जनीयस्य सः


(b) ससजुषो रुः


(c) रो रि


(d) हाशि च


Ans- (a)


Q. येनाङ्गविकार: सूत्र का उदाहरण है-


(a) अक्ष्णाः काणः


(b) हस्तेन लुञ्जः


(c) पादेन खञ्जः


(d) उपर्युक्त सभी


Ans- (d)