Ads Area

यूपी लेखपाल भर्ती 2021: लेखपाल परीक्षा में ग्राम समाज एवं विकास विषय है बेहद खास, पूछे जाते हैं इस तरह के प्रश्न

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है। UPSSSC ने इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकशन तो नहीं जारी किया है, लेकिन अपने एग्जाम कैलेंडर में इस परीक्षा को नवंबर में आयोजित करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि राज्य में पिछले कई सालों से लेखपाल की भर्ती नहीं निकली है, इसलिए अभ्यर्थी लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर काफी उत्साहित हैं। 



ग्राम समाज एवं विकास विषय है बेहद खास :

लेखपाल की भर्ती में अभ्यर्थियों से ग्राम समाज एवं विकास विषय से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। यह विषय लेखपाल भर्ती के लिए बेहद खास हिस्सा है। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको भी ग्राम समाज एवं विकास विषय से पिछली भर्ती में पूछे गए इन प्रश्नों का अवश्य अभ्यास करना चाहिए। 


पिछली भर्ती में ग्राम समाज एवं विकास विषय से पूछे गए कुछ प्रश्न :

Q.1 तहसील स्तर पर सरकारी निकायों को क्या कहा जाता है ?

(A) पंचायत समिति  (B) ग्राम सभा  (C) ग्राम पंचायत  (D) नगरपालिका

उत्तर - A

Q.2 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर कौन-सा है ?

(A) कानपुर  (B) लखनऊ  (C) अलीगढ़  (D) बरेली

उत्तर - A

Q.3 कौन-सी उपभाषा राज्य के पश्चिमी भागों रोहिलखण्ड और उपरि दोआब, में बोली जाती है ?

(A) बुन्देलखण्डी  (B) खड़ी बोली  (C) अवधी  (D) ब्रज भाषा

उत्तर - B

Q.4 उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किससे पीतल उत्पादों का अधिकतम निर्यात किया जाता है ?

(A) मुरादाबाद  (B) वाराणसी  (C) कानपुर  (D) लखनऊ

उत्तर - A

Q.5 उत्तर प्रदेश कितने ज़िलों में विभाजित है ?

(A) 75  (B) 85  (C) 95  (D) 65

उत्तर - A

Q.6 भारत में स्थित किस शहर को विश्व का सबसे पुराना शहर माना जाता है ?

(A) कुशीनगर  (B) वाराणसी  (C) आगरा  (D)सारनाथ

उत्तर - B

Q.7 चमड़े की वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध जिले हैं।

(A) आगरा और कानपुर  (B) सोनभद्र और इलाहाबाद  (C) जौनपुर और रामनगर  (D) मुरादाबाद और लखनऊ

उत्तर - A

Q.8 भू-कृषि का रिकॉर्ड कौन-सा है ?

(A) गिरदावरी  (B) पंचनामा  (C) जमाबन्दी  (D) खतौनी

उत्तर - A

Q.9 एक बिस्वा का एक बीघा से क्या अनुपात है ?

(A) आधा  (B) एक चौथाई  (C) एक-दसवाँ  (D) एक-बीसवाँ

उत्तर - D

Q.10 1 एकड़ कितने वर्ग गज़ के बराबर होता है ?

(A) 4840  (B) 2025  (C) 4425  (D) 3025

उत्तर - A



Tags