छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दो सौ से अधिक शिक्षक प्रोन्नति के लिए मंगलवार से शुरू होने वाले साक्षात्कार के विरोध में मुखर होने लगे हैं। उनका कहना है कि जिस न्यायादेश का जिक्र किया जा रहा है उसमें कहीं प्रोन्नति के लिए पीरियड का डेड लाइन तय नहीं किया गया है।
आरा समेत कई जिलों में सामान्य तौर पर अर्हताधारी शिक्षकों को प्रोन्नति दी जा रही है। सारण जिले के पत्र में टाइमिंग देकर बॉर्डर लाइन खिंच दिया है जिसमें 1999 बैच के बीपीएससी वाले शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हो जा रहे हैं। मालूम हो कि डीईओ व स्थापना
डीपीओ ने संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को एक पत्र भेजकर कहा है कि सीडब्ल्यूजेसी नंबर 15610/ 2018 राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार व अन्य में पारित न्यायादेश और प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के अनुपालन में शिक्षकों का साक्षात्कार किया जाना है। इसका शेड्यूल जारी किया गया है।
निर्धारित फॉर्मेट व अन्य कागजातों के साथ होना है उपस्थितः बिहार प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के तहत स्नातक विज्ञान एवं कला के प्रारंभिक विद्यालयों के वैसे मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक जिनकी सेवा 31.12.2007 को 8 वर्षों की पूरी हो चुकी है व उनकी योग्यता स्नातक की है, वह
निर्धारित फॉर्मेट में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभी प्रमाणित शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र व सेवा पुस्तिका के साथ साक्षात्कार में शामिल होंगे।
साक्षात्कार के लिए जिला निबंधन व परामर्श केंद्र को चयनित किया गया है। 24 सितंबर से 30 सितंबर के बीच अलग-अलग प्रखंडों का शेड्यूल जारी किया गया है। पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है कि निर्धारित तिथि व स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल नहीं होने की स्थिति में प्रोन्नति पर विचार नहीं किया जाएगा। @pky
ये है साक्षात्कार का शेड्यूल 24 सितंबर को बनियापुर, नगरा, मकेर व परसा, 25 को जलालपुर, लहलादपुर, एकमा व रिविलगंज, 26 को सदर, मांझी व गड़खा, 27 को सोनपुर, दरियापुर व दिघवारा, 28 को मढ़ौरा, इसुआपुर व पानापुर, 30 को मशरक, तरैया व अमनौर प्रखंड के शिक्षकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
Post a Comment