लखीसराय। मोबाइल ऐप के जरिए ई-शिक्षाकोर्ष पोर्टल पर शिक्षकों के नियमित अटेंडेंस को लेकर गुरुजी ही नहीं पदाधिकारी भी परेशान दिख रहे हैं। कभी नेटवर्क का प्रॉब्लम तो कहीं आवागमन को लेकर सुगम संसाधन का अभाव का रोना लगातार गुरुजी रो रहे हैं। उधर राज्य मुख्यालय से लगातार इसके लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। इन दिनों गुरु जी द्वारा अपनाए जा रहे एक नई ट्रिक को लेकर पदाधिकारी परेशान दिख रहे हैं। इसके लिए बजाप्ता निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है।
स्थापना डीपीओ संजय कुमार द्वारा जिले भर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजे निर्देश पत्र के अनुसार इन दिनों कई गुरु जी द्वारा ई-शिक्षाकोर्ष पोर्टल पर जो उपस्थिति बनाया जा रहा है। उसमें शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक विद्यालय परिसर से दूर ही उपस्थिति दर्ज कर लेते है। सभी बीईईओ को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने के दौरान ली फोटो की जांच अपने ई-शिक्षाकोर्ष लॉग इन से करते हुए आश्वस्त हो लें कि शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में ही उपस्थिति दर्ज की गई है। इधर राज्य मुख्यालय से लगातार शिक्षकों का वेतन भुगतान ई-शिक्षाकोर्ष पोर्टल पर अटेंडेंस पर ही करने का निर्देश प्राप्त हो रहा है। @
Post a Comment