Bihar teachers news ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा सितंबर का वेतन

Bihar teachers news ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा सितंबर का वेतन

 

( आज शिक्षा प्रतिनिधि)


पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षकों के वेतन पर रोक लगेगी, जिन्होंने एक सितंबर से ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायी है।



शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक एक अक्तूबर से ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर भी शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाना है। वर्तमान सितंबर माह के वेतन का भुगतान ही एक अक्तूबर को किया जाना है। इसकी उलटी गिनती शुरू हो गयी है। आपको याद दिला दूं कि राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिये ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था गत 25 जून से ही प्रारंभ की गयी। लेकिन, तकरीबन साढ़े पांच लाख शिक्षकों में


74 हजार 570 शिक्षक ही ऐसे पाये गये, जो ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे थे। इसके मद्देनजर गत अगस्त माह में ही एक सितंबर से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था अनिवार्य की गयी।


ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था को अनिवार्य करते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्देश भी जारी किया कि एक अक्तूबर से होने वाला वेतन भुगतान इसी आधार पर किया जायेगा। यह हिदायत भी दी गयी कि ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी।


आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो राज्य के सभी 81,223 प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक


विद्यालयों में वर्तमान में पांच लाख 52 हजार 570 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें चार लाख 78 हजार शिक्षक प्रतिदिन आनलाइन उपस्थिति बना रहे हैं। जो शिक्षक आनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कर रहे हैं उनकी मानीटरिंग शिक्षा विभाग में स्थापित कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है। सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए आनलाइन उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया है। एक अक्टूबर से शिक्षकों को वेतन आनलाइन उपस्थिति के आधार पर भुगतान होगा। आगामी दिसंबर माह से छात्र- छात्राओं की हाजिरी भी ऑनलाइन होगी 

Post a Comment

Previous Post Next Post