Bihar teachers news: स्कूल की छत से गिरा छात्र, मौत से गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

Bihar teachers news: स्कूल की छत से गिरा छात्र, मौत से गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

 बिदुपुर/हाजीपुर, संवाद सूत्र। बिदुपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुतुबपुर बुलनसराय में मंगलवार को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र बेहोश होकर छत से नीचे गिर गया।


शिक्षक इलाज के लिए उसे पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर 12 बजे के आसपास घटी इस घटना से नाराज लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की। तीन घंटे तक सड़क जाम रखा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया। इससे पूर्व जैसे ही छात्र का



शव घर पहुंचा चीख-पुकार मच गयी। आसपास के सैंकड़ों लोग जुट गए। लोग ई-रिक्शा पर लदे छात्र के शव को लेकर स्कूल पर चले आये। बेंच डेस्क, कुर्सी, पंखा और बाइक आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान सभी शिक्षक स्कूल के एक कमरे में दुबके रहे। मृतक के परिजन एवं उसके साथी


ने आरोप लगाया कि छात्र के साथ मारपीट की गई। जिसके कारण वह बेहोश हुआ और उसकी मौत हो गई। वहीं शिक्षक का कहना था कि बीते सप्ताह से छात्र की तबीयत खराब थी और उसे ठीक होने तक स्कूल आने से रोका गया था।


मंगलवार को उसकी मौत तबीयत खराब होने की वजह से ही हुई है। मृत छात्र नावानगर पंचायत के महंत जी के पेठिया के सामने दक्षिण गांव के राजा पटेल व प्रियंका देवी का 12 वर्षीय पुत्र था

Post a Comment

Previous Post Next Post