बथनाहा (सीतामढ़ी), एसं। सहियारा थाना के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरनहिया के मुख्य द्वार पर पर्चा चिपकाकर बदमाशों ने शिक्षकों व कर्मियों से दो-दो लाख की रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। स्कूल के कैंपस में भी सात-आठ पर्चा फेंके मिले हैं।
सोमवार को स्कूल पहुंचे शिक्षकों के उस समय होश उड़ गए जब स्कूल के द्वार के पिलर पर कम्प्यूटराइज्ड पर्चा चिपका मिला। इसके बाद सभी शिक्षक व कर्मी दहशत में आ गए। प्रधानाध्यापक अभिषेक शर्मा ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी व सहियारा थाने को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पर्चे जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बतायी है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी सोमवार सुबह 9 बजे विद्यालय पहुंचे। उस समय
स्कूल के मुख्य द्वार के पिलर पर कम्प्यूटराइज्ड पर्चा चिपका था। इस पर किसी टीम नवाब, गरीबों के मसीहा नामक आपराधिक संगठन ने 2 सितंबर को 2 बजे तक प्रति शिक्षक व कर्मी 2-2 लाख रुपए एनएच 22 स्थित साइकिल दुकान के दाहिने तरफ 20 फीट आगे पहुंचाने को कहा। कर्मियों को अपना नाम नोट के बंडल के साथ लिखकर देने की भी बात कही गयी। रुपये किसी रामकृष्ण झा के मार्फत भेजने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर गोली मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी।
Post a Comment