Bihar teachers news: शिक्षा विभाग के दिए गए सख्त निर्देश के बाद भी 907 शिक्षकों ने नहीं लगाई ई-शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति

Bihar teachers news: शिक्षा विभाग के दिए गए सख्त निर्देश के बाद भी 907 शिक्षकों ने नहीं लगाई ई-शिक्षाकोष एप पर उपस्थिति

 शिक्षा विभाग से शिक्षकों को ई शिक्षा कोष एप पर ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए निर्देश पर निर्देश जारी किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं जो ऑनलाइन हाजिरी नहीं बना रहे हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को 975 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाई थी। वहीं, मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों का संख्या 907 थी। यह स्थिति तब है जब विभाग ने एक अक्टूबर से ई-शिक्षाकोष एप की उपस्थिति के आधार पर ही शिक्षकों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया है। विभाग के सख्त निर्देश के बावजूद जिले में इतनी बड़ी तादाद में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाना खुद में कइ सवाल खड़े कर रही है। विगत 25 जून से ही ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की गई है। अगस्त माह में शिक्षा विभाग के एसीएस डा एस सिद्धार्थ ने सभी डीइओ को पत्र भेज कर एक सितंबर से सभी शिक्षकों का शत प्रतिशत



ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है। डीईओ को दिए निर्देश में स्पष्ट है कि शिक्षक खुद या फिर प्रधानाध्यापक के मोबाइल से भी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकते हैं। ताकि, अक्टूबर से वेतन भुगतान में किसी तरह की परेशानी ना


हो। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में विभिन्न कोटि के 1808 सरकारी विद्यालय संचालित है, जिनमें 10290 शिक्षक कार्यरत है। इनमें से मंगलवार को 20 स्कूलों के किसी भी शिक्षक ने ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की थी। वहीं, जिले के 907 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाया। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों में सबसे अधिक संख्या चकाई प्रखंड की है। यहां के 256 शिक्षकों ने मंगलवार को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की थी। वहीं, अलीगंज के 63, बरहट के 44, गिद्धौर के 24, जमुई के 71, झाझा के 12, खैरा के 124, लक्ष्मीपुर के 37, सिकंदरा के 52 व सोनो के 115 शिक्षकों ने मंगलवार को ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनाई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post