बड़हरिया के सरकारी स्कूल 'राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुवही में एक बच्चे की पढ़ाई का खर्चा प्रतिमाह 22 हजार रुपए से भी अधिक आ रहा है। 5 वीं तक के इस स्कूल में मात्र 21 बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार 36 लाख रुपए से अधिक का सालाना खर्च सिर्फ वेतन पर कर रही है। इसके बाद भी उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं रहती है।
इस विद्यालय में 21 बच्चों के नामांकन पर नियुक्त कुल छह अध्यापकों को करीब तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इसके
अलावा स्टेशनरी, मध्याह्न भोजन, पोशाक राशि, पोषाहार, बिजली व पानी सहित अन्य खर्च अलग से है। प्रधान शिक्षिका बबीता कुमारी हैं जो इंटर पास है। कार्यभार सहायक शिक्षक विजय कुमार सिंह देखते हैं, जो स्नातक हैं।
सोमवार को भास्कर की टीम जब स्कूल में दोपहर 12:00 बजे पहुंची तो वर्ग एक के मात्र चार बच्चे मध्याह्न भोजन खा रहे थे। क्लास में भी मात्र इन्हीं चार बच्चों के बैग भी बेंच पर रखे मिले। शिक्षकों ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है इसलिए बच्चे आए और परीक्षा देकर चले गए
Post a Comment