(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन भुगतान के लिए 13 अरब 84 करोड़ 23 लाख 23 हजार 854 रुपये की राशि जिलों को जारी हुई है। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिये गये हैं। इसमें कहा गया है कि समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी 13 अरब 84 करोड़ 23 लाख 23 हजार 854 रुपये की राशि उपलब्ध करायी जा रही है। इससे समग्र शिक्षा अंतर्गत पूर्व से कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को ही वेतन भगतान किया
जाना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया गया है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि की समीक्षा करते हुए वेतन
भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करें। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर इसकी पूर्ण जवाबदेही संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) की होगी।
Post a Comment