पटना. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024- 25 में एक करोड़ नौ लाख के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना की स्वीकृति केंद्र ने दिया है. साथ ही इस योजना के तहत 2179 करोड़ की मंजूरी भी केंद्र ने दी है. वित्तीय वर्ष 2024-25 की राशि की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण ही पहली किस्त केंद्र से नहीं आ रही थी. अब
उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही केंद्र के द्वारा पहली किस्त की राशि बिहार को भेज दी जायेगी. योजना में केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60:40 की है. इस तरह केंद्र से 1375.86 करोड़ तथा राज्य सरकार से 804.94 करोड़ मध्याह्न भोजन योजना के लिए मिलेगी.
Post a Comment