सभी कोटि के शिक्षकों को मिले ऐच्छिक पोस्टिंग : संघ
विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रांसफर एवं पोस्टिंग पॉलिसी के अंतर्गत विशिष्ट शिक्षक व विद्यालय अध्यापक सभी के लिए ऐच्छिक पदस्थापन की मांग की. उन्होंने कहा कि सभी कोटि के शिक्षकों को ऐच्छिक पदस्थापन का लाभ मिलना चाहिए. इसमें पुरुष शिक्षकों की अनदेखी उचित नहीं है. वे भी अपने घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने को विवश हैं. इससे उनके बच्चों व माता-पिता की देखभाल सही से नहीं हो पाती है.
पुरुषों को ऐच्छिक पदस्थापन की आवश्यकता है. कम-से-कम पांच शिक्षक पदस्थापित करना सुनिश्चित किया जाये : इसके अतिरिक्त उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के अलावा कम-से-कम पांच शिक्षक होने चाहिए. इस से सभी वर्गों का कक्षा संचालन अलग-अलग हो सकेगा. पांच से कम शिक्षक रहने पर दो या दो से अधिक वर्गों का संचालन एक साथ एक ही शिक्षक को करना पड़ता है. इसका असर शिक्षा पर पड़ता है. सभी प्रारंभिक विद्यालयों में न्यूनतम 50% कार्यरत बल महिलाओं का होना चाहिए. इस से विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ लैंगिक भेदभाव नहीं होगा.
Post a Comment