BSNL में पोर्ट करने से पहले चेक करें नेटवर्क कवरेज, मोबाइल से ही कर पाएंगे चेक, देखिए फुल प्रोसेस

BSNL में पोर्ट करने से पहले चेक करें नेटवर्क कवरेज, मोबाइल से ही कर पाएंगे चेक, देखिए फुल प्रोसेस

 यह महीना जियो और एयरटेल के यूजर्स के लिए काफी ज्यादा दुखदाई रहा है. 3 जुलाई 2024 से एयरटेल और जियो ने अपने प्लांस की कीमत को 27% से 30% तक बढ़ा दिया है. ऐसी में भारत में कई सारे लोगों ने आलोदन भी किया था. ऐसे में लोग अब बीएसएनल में अपनी सिम को कॉपी तेजी से पोर्ट कर रहे हैं. और आप बीएसएनल में अपनी सिम को पोर्ट फ्री में कर सकते हैं ऊपर से आपको 30 दिनों तक का रिचार्ज भी दिया. और नई सिम पर आपको लगभग 70 दोनों का रिचार्ज दिया जा रहा है. 


लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको यह तो पता होना चाहिए कि आपके एरिया में बीएसएनएल के नेटवर्क कितने आ रहे हैं. जिसके लिए आपको बीएसएनल की सिम को पर्सनली खरीदने की कोई जरूरत भी नहीं है. आप ऑनलाइन ही यह पता कर सकते हैं कि बीएसएनएल के नेटवर्क आपके एरिया में आ भी रहे हैं या नहीं. यदि आप गलती से बीएसएनएल में सिम को पोर्ट करा लेते हैं और आपके घर के आसपास बीएसएनएल के नेटवर्क नहीं आ रहे तो आप 90 दिनों तक कोई दूसरे सिम में अपनी सिम को पोर्ट नहीं कर सकते हैं. चलिए जानते हैं फुल डिटेल में…


नेटवर्क चेक करना क्यों है इतना जरूरी

बता दूं आपको पहले से ही अपने एरिया में बीएसएनएल के नेटवर्क चेक करना बहुत जरूरी है. यदि आप लोग बिना नेटवर्क चेक करें अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा लेते हैं तो आप 90 दिनों तक अपनी सिम को पोर्ट नहीं कर सकते. चलिए जानते हैं कैसे चेक करें बीएसएनएल के नेटवर्क. 


अब आपको अपने डैशबोर्ड को खोलना है और मैप के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपसे मोबाइल नेटवर्क पूछा जाएगा जहां पर आपको बीएसएनल को सेलेक्ट करना होगा. और आपको अपने शहर या एरिया का नाम भी दर्ज कर देना है.


इसके कुछ देर बाद ही आपके संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको पता चल जाएगा कि आपके एरिया में बीएसएनएल के नेटवर्क है या नहीं.

Post a Comment

Previous Post Next Post