अश्लील वीडियो देख रही हो, पापा को बता दूं... कहकर ऐंठ रहे रकम
प्रयागराज। हेलो, मैं साइबर सेल से बोल रहा हूं, तुम अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो और दूसरों को भी भेज रही हो। अगर कहो तो पापा को बता दूं। चलो मुझे जल्दी से बीस हजार रुपये ट्रांसफर करो, वरना तुम्हारे घरवालों को सच्चाई बता दूंगा।
साइबर ठगों का जाल
कुछ दिनों पहले झांसे में आकर एक प्रतियोगी छात्रा ने जालसाजों को दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन आपके मोबाइल पर इस तरह की कॉल आती है तो जरा सतर्क हो जाइए, क्योंकि साइवर जालसाज इन दिनों छात्राओं को अपना निशाना बनाकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं।
साइबर सेल के मुताबिक, जालसाजों ने इन दिनों ठगी करने का नया तरीका तलाश लिया है। ये जालसाज छात्राओं को व्हाट्सएप कॉलिंग कर अश्लील वीडियो देखने और फिर इन वीडियो को आगे भेजने की बात कहकर इनको डराते धमकाते हैं।
कहते हैं कि तुम्हारे मम्मी-पापा से बताया जाएगा कि आपकी बेटी पढ़ने के बजाय ये सब कारनामे कर रही है। कई छात्राएं झांसे में आ भी जाती हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में करीब 55 शिकायतें साइबर सेल में दर्ज करवाई जा चुकी हैं।
ज्यादातर पीड़िता छात्राएं
■ आने वाली शिकायतों में अधिकतर छात्राएं हैं। ये छात्राएं गोरखपुर, कानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर, कौशाम्बी, अमेठी, सोनभद्र, रायबरेली समेत अन्य आसपास की जिलों से प्रयागराज आकर पढ़ाई कर रही हैं। इनका डाटा कहीं से लीक होने का शक है। पुलिस जालसाजों की पहचान करने में जुटी हुई है।
कान पकड़कर उठक-बैठक भी कराई
जालसाज अपने प्रोफाइल पिक्चर पर किसी पुलिसकर्मी को लगाए रहते हैं। यह देख छात्राएं डर जाती हैं। जिन छात्राओं ने इनको पैसा दिया है उसे यह लगातार ब्लैकमेल करते रहते हैं। वीडियो कॉलिंग पर कान पकड़कर उठक बैठक कराते हैं। साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जालसाजों का लिंक राजस्थान के मेवात से आया है।
सलाह... डरने से और डराते हैं जालसाज
यूपी पुलिस के साइबर सलाहकार राहुल मिश्रा कहते हैं कि अगर किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो वह डरे नहीं। इन बातों पर ध्यान दें...
■ जालसाज आपको ज्यादातर इंटरनेट पर ही कॉल करेंगे
■ नॉर्मल कॉल पर अधिकतर कोड +92 +44 का होगा
खाता ऑनलाइन लिंक है तो आसानी से नाम जान लेंगे
अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर डालने से बचें
हेल्पलाइन नंबर 1930 और cybercime.gov.in सूचना दें
केस-एक
कर्नलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली
एक छात्रा के पास फोन आया। कॉलर ने खुद को साइबर सेल अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे मोबाइल से लगातार गंदा-गंदा वीडियो भेजा रहा है। तुम जेल जाओगी। तीन करोड़ रुपये तैयार रखो। शिकायत साइबर सेल को दी गई।
केस-दो
फूलपुर की रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा ने साइवर पुलिस को बताया कि उसके पास एक कॉल आई। कॉलर ने पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि वह अश्लील वीडियो देखती है। जांच करने पर उसका नाम सामने आया है। दस हजार रुपये भेज दो, मामला रफा-दफा हो जाएगा
केस-तीन
धूमनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा के पास व्हाट्सएप पर कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह अश्लील वीडियो देख रही है। उसके पास सारा
डाटा आ गया है। अगर उसे बीस हजार रुपये नहीं दिए तो शिकायत उसके पापा से कर दी जाएगी।
Post a Comment