Ads Area

UPTET NEWS: टीईटी रिजल्ट के पूर्व आचार संहिता लागू होने की प्रबल संभावना

उत्तर प्रदेश मे जल्द चुनाव होने वाला है। ऐसा मानना है कि टीईटी का रिज्ल्ट आते-आते हो सकता है कि यूपी मे आदर्श आचार संहिता लग जाये। यदि एैसा हुआ तो शिक्षक भर्ती का इंतजार करने वाले बेरोजगारो का बड़ा झटका लगेगा। यदि रिजल्ट आने के पहले भर्ती निकाल दी जाती है तो जो लोग टेट पास नही है उन्हे बड़ा झटका लगेगा। यदि माना जाये तो बेरोजगारो को झटका ही झटका लग रहा है। इस महीने मे फार्म भरा जायेगा, उसके बाद एडमिट कार्ड जारी होना ततपश्चात परीक्षा कराना, उसके बाद रिजल्ट जारी होना ये सब कार्य करने मे कम से कम 2 से 4 महीने लग सकते है। तब तक तो आचार संहिता लग जायेगी। 

UPTET NEWS


वही पर कूुछ शिक्षक भर्ती की मांग करने वाले बेराजगार बिना देरी तत्काल विज्ञापन जारी हो एैसा मांग कर रहे है। लेकिन वही एक और जो टेट पास नही है उनका कहना है कि टेट का रिजल्ट आने के बाद ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो। क्यो कि इस भर्ती के बाद बहुत दिनो तक भर्ती आने की उम्मीद बहुत कम है। हर कोई इस भर्ती मे अपना सलेक्शन चाहेगा।

Tags